Search

दो दिन से लापता महिला का कुएं से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: दो दिन से लापता महिला का शव बरामद हुआ है. पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित नीचे मोहल्ला की रहने वाली साजदा खातून का शव कुएं से बरामद हुआ है. मंगलवार को कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहट्टू स्थित कुएं से साजदा का बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदू पर मामले की छानबीन कर रही है. [caption id="attachment_170194" align="aligncenter" width="736"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/2-20-300x225.jpg"

alt="" width="736" height="552" /> कुएं से महिला का शव मिलने के बाद कागजी कार्रवाई करती पुलिस[/caption]

दो दिन से थी लापता

जानकारी के अनुसार, साजदा खातून रविवार की रात से लापता थी. परिजनों ने महिला की काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को उसका शव कुएं से बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार महिला का सुकुरहट्टू में ससुराल है. महिला की हत्या कर कुएं में उसका शव फेंक दिया गया, या फिर उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है इसकी पुलिस जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-नागरिक">https://lagatar.in/jnac-launched-citizen-app-for-citizen-facilities-information-about-facilities-will-be-available-sitting-at-home/">नागरिक

सुविधाओं के लिए जेएनएसी ने लॉन्च किया सिटीजन एप, घर बैठे मिलेगी सुविधाओं की जानकारी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp