Search

पटना पुल के नीचे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

Patna :  पटना में अपराधियों का तांडव बड़ते जा रहा  है. जहां अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर उसके शव को पुल के नीचे फेक दिया. ये मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी स्थित मिरचैया टोला इलाके की है. सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्तपताल भेजा और जांच में जुट गई. हंलाकि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम भी पहुँच गई है.  इस पूरे मामले पर सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि युवक की पीट पीटकर हत्या हुई है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. युवक की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp