Latehar: सदर थाना क्षेत्र के डुंडगी गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान जिला मुख्यालय के चटनाही ग्राम निवासी श्रीराम लोहरा के रूप में की गयी. युवक के सिर में चोट के गहरे निशान पाये गये हैंं. इससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या की गयी है. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक शव डुड़गी गांव में सड़क के पास पड़ा है.
इसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल लायी. शव की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद युवक की पत्नी व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि श्रीराम एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था और घर लौट रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें – संविधान लागू होने के 75 साल पूरे, राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया, कहा, संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला
Leave a Reply