New Delhi : समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर 300 गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर लेकर जा रही एंबुलेंस और अन्य वाहनों का काफिला आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर रास्ते में रुका था, जहां वाहनों में पेट्रोल भराया गया. अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी एंबुलेंस में मौजूद थे. रास्ते भर काफिले पर उनके चाहने वालों ने पुष्प वर्षा कर नम आंखों से अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि दी. सैफई में सपा समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. आसपास के जिलों से लोग नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले सैफई में उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. नेताजी के आखिरी दर्शन के लिए सैफई स्थित उनके आवास के करीब 2 किलोमीटर दूर तक आखिरी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
alt="" width="360" height="203" />
अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन तैयारियों में लगा है, तो वही मुलायम सिंह के आवास के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है. मुलायम सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">रांची
: शाम होते ही छा रहे गुलाबी बादल, तीन चार दिनों में ठंड का होगा एहसास
: शाम होते ही छा रहे गुलाबी बादल, तीन चार दिनों में ठंड का होगा एहसास
नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे CM योगी
देश-प्रदेश के नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि अर्पित करने सेफई पहुंचे. उन्होंने नेताजी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि, “नेता जी जुझारू और संघर्षशील नेता थे. समाजवादी आंदोलन के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. संघर्षों से पले-बढ़े. पांच दशक तक केंद्र बिंदु बने रहे. तीन बार यूपी के सीएम बने. प्रदेश की सेवा की. रक्षा मंत्री रहे. समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.” सीएम ने कहा, “तीन दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. प्रदेश की तरफ से उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ में पार्टी का झंडा झुका दिया गया
वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही उनके लाखों प्रशंसक, समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शोक में डूब गए. उनके सम्मान में राजधानी लखनऊ में पार्टी का झंडा झुका दिया गया. बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर आना शुरू हो गया. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लग गया. तमाम लोग उनके साथ की अपनी पुरानी यादें दोहराते हुए भावुक हो गए.
पार्टी कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ में पार्टी दफ्तर में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, आरके चौधरी ने अपने प्रिय नेता को नेताजी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा के उद्घोष के बीच पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इसके अलावा पंक्तिबद्ध कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शोकसभा भी की गई, जिसमें अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें- आपकी">https://lagatar.in/ias-officers-got-the-charge-of-the-district-for-your-plan-your-government-your-door-campaign/">आपकी
योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के लिए IAS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार
योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के लिए IAS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार
[wpse_comments_template]

Leave a Comment