उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर
पति, सास, ससुर समेत 11 पर केस दर्ज
इधर उषा देवी के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मां ने हिरोडीह थाने में लिखित आवेदन देकर उषा देवी के पति, सास, ससुर समेत 11 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है.दहेज प्रताड़ना का आरोप
महिला की मां के अनुसार 14 जून 2020 को अपनी बेटी उषा की शादी शाली बदडीहा निवासी किरानी महतो के पुत्र सतीश कुमार से की थी. शादी में अपने सामर्थ अनुसार दहेज दिया था. शादी के बाद करीब एक महीने तक सब कुछ ठीक था. एक महीने के बाद से ही उषा के ससुराल वाले दहेज में अपाची बाइक की मांग करने लगे. इसे लेकर उषा के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. इस मामले को लेकर कई बार मौखिक रूप से पंचायत भी किया गया. लेकिन पंचायत होने के 2-4 दिन बाद फिर ससुराल वाले उषा को प्रताड़ित करना शुरू कर देते थे. इसे भी पढ़ें: अनोखी">https://lagatar.in/unique-engineering-reduced-the-height-of-the-kusai-tank-4-meters-without-telling-13-percent-water-connection-reduced-11-thousand-population-affected/43472/">अनोखीइंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित
महिला पर बनाया अबॉर्शन का दवाब
इसी बीच महिला प्रेगनेंट हो गई थी. 22 मार्च को महिला के ससुर किरानी महतो ने उसका गर्भ जांच करवाया. जांच के जरिये घरवालों को जानकारी मिली की महिला के गर्भ में बेटी है. इसके बाद ससुराल वाले महिला पर अबॉर्शन का दवाब बनाने लगे. 28 मार्च को इसकी जानकारी उषा की मां को मिली. होली के कारण मृतका की मां अपनी बेटी के पास नहीं जा सकी. इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम">https://lagatar.in/high-profile-contest-in-nandigram-road-show-of-mamta-banerjee-and-amit-shah-on-the-last-day-of-campaigning/43485/">नंदीग्राममें हाई प्रोफाईल मुकाबला : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ममता बनर्जी और अमित शाह का रोड शो

Leave a Comment