alt="" width="600" height="400" />

24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोलेबिरा डैम में डूबे किशोर का शव, परिजनों का बुरा हाल

Kolebira (Simdega) : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सारंगपानी गांव का 17 वर्षीय किशोर पृथ्वी राज केरकेट्टा रविवार को कोलेबिरा डैम में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खोज अभियान शुरू किया. लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पृथ्वी राज डैम के पास गया था. इसी दौरान पानी में डूब गया. घटना के बाद से ही गांव के लोग लगातार डैम में उसकी तलाश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण अभियान में जुटे हुए हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उसका शव बरामद हो सके. इधर पृथ्वी के परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है. ग्रामीणों और परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से शव को जल्द से जल्द डैम से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन मदद करे तो शव को ढूंढ़ने में मदद मिलेगी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-9-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment