: 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर इसे भी पढ़ें - आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-gas-leak-in-chemical-company-health-of-more-than-50-women-employees-admitted-in-hospital/">आंध्र
प्रदेश : कैमिकल कंपनी में गैस का रिसाव, 50 से अधिक महिला कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
मां की लाश के साथ खेलता रहा बच्चा
यह घटना सोमवार की बतायी जा रही है. जहां भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक मासूम अपनी अचेत पड़ी मां के शरीर से लिपटकर खेल रहा था. वह कभी मां के सीने से चिपकता था, तो कभी उसके आंचल में छुप जाता था. वह कभी मां के चेहरे को अपने हाथों से सहलाता था, तो कभी उसके सर पर अपना सर रख देता था. उसे इस बात का एहसास नहीं था कि वह जिस मां के शरीर से लिपटा है, वह अब महज एक लाश है. इसे भी पढ़ें - CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-decreased-in-the-country-in-july-the-situation-in-the-cities-worse/">CMIEReport : देश में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, शहरों की हालत बदतर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भागलपुर स्टेशन पर एक महिला की मौत हो गई. उसका शव प्लेटफार्म नंबर-1 के किसी खंभे के पास पड़ा हुआ था. जहां महिला का पांच साल का बेटा उसके साथ खेल रहा था. बच्चे को लग रहा था कि उसकी मां सो रही है और वह उसे बार-बार जगाने की भी कोशिश कर रहा था. प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोग ये सबकुछ देख रहे थे. बहुत देर तक जब बच्चा अपनी मां के साथ खेलता रहा और मां के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो लोगों ने इसकी खबर जीआरपी को दी. इसके बाद वहां रेल पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला को मृत पाया. महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है.बच्चे को शिशु गृह भेजा गया
रेल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम बुलाकर बच्चा सौंप दिया. चाइल्ड हेल्प डेस्क के कर्मचारी बच्चे को लेकर सोमवार को सदर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसका जांच कराया गया. इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी लाया गया और वहां से उसे शिशु गृह भेज दिया गया. भागलपुर जीआरपी थाना प्रभारीअरविंद कुमार ने बताया कि भागलपुर प्लेफॉर्म पर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल शव को सुरक्षित रखा गया है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-petroleum-dealers-association-delegation-submitted-memorandum-to-cm-urging-to-reduce-vat-rate/">झारखंडपेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, वैट दर कम करने का किया आग्रह [wpse_comments_template]

Leave a Comment