Search

बंदर के कूदने से गिरी चहारदीवारी, दबकर महिला की मौत

Jamtara: बागडेहरी में बंदर के कूदने से एक चहारदीवारी सह गोशाला ध्वस्त हो गई. ध्वस्त चहादीवारी के नीचे दबने से एक महिला की मृत्यु हो गई है. यह घटना मंगलवार 4 जनवरी की सुबह करीब सात बजे बागडेहरी के मंडल टोला में घटित हुई. जानकारी के अनुसार मंडल टोला निवासी आशीष मंडल की 30 वर्षीय पत्नी कविता मंडल आम दिनों की तरह सुबह पशुओं को खोलने के लिए गोशाला गई थी. तभी एक बंदर चहारदीवारी के ऊपर कूद गया. बंदर के कूदते ही चहारदीवारी सहित गोशाला भरभरा कर ढह गई और उसके मलबे के नीचे कविता दब गई. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे किसी तरह बाहर निकाला. वह अचेत हो गई थी. परिजन इलाज के लिए उसे बंगाल के राजनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी असामयिक मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे 2 पुत्र, एक पुत्री तथा पति सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. परिजनों सहित पूरा गांव शोकाकुल है. बागडेहरी सहित आसपास के इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-students-dance-on-the-beat-of-the-temple/">जामताड़ा

: मांदर की थाप पर थिरके छात्र-छात्राएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp