बाजार में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई थी. लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स लुढ़ककर 50 हजार के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 15 हजार के नीचे पहुंच गया. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. हालांकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इसे भी पढ़े :राजधानी">https://lagatar.in/rajdhani-will-soon-be-jam-free-raatu-road-kachhari-and-lalpur-chowk-will-become-fourlane/38206/">राजधानी
जल्द होगा जाम मुक्त, रातू रोड, कचहरी व लालपुर चौक बनेंगे फोरलेन
एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर
फिलहाल सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 50364 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 19 अंक लुढ़ककर 14910 के स्तर पर समाप्त हुआ. एशियन">https://www.asianpaints.com/">एशियनपेंट्स और डॉ रेड्डीज आज के टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आये. जबकि ICICI बैंक और एलएंडटी आज के टॉप लूजर्स की सूची में रहें. इसे भी पढ़े :मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-case-shiv-sena-ncp-and-congress-meeting-ajit-pawar-said-we-are-not-saving-anyone/38198/">मुकेश
अंबानी केस : शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने की बैठक, अजित पवार ने कहा, हम किसी को नहीं बचा रहे
एशियाई बाजार हुए मजबूत
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. अमेरिकी बाजार भी आज मजबूत होकर बंद हुए. इसे भी पढ़े :जुलाई">https://lagatar.in/jharkhand-technical-university-has-five-masters-degree-courses-to-begin-in-july-no-faculty-teachers/38209/">जुलाईसे शुरू होना है पांच मास्टर डिग्री कोर्स, पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी का टोटा
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, एचयूएल, टीसीएस, एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://lagatar.in/job-lost-due-to-corona-71-lakh-pf-accounts-closed-in-9-months/38197/">कोरोनाकी मार- नौकरियां छूटीं तो PF से चलाया घर, 9 महीने में 71 लाख खाते बंद
काफी दिनों के बाद बाजार में लौटी थी रौनक
मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 50600 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 56 अंकों की मजबूती के साथ 14985 के स्तर पर शुरू हुआ था. कारोबार के शुरुआत में टाइटन, एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे थे. वहीं एसबीआई और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की सूची पर थे. इसे भी पढ़े :दिल्ली">https://lagatar.in/youth-dies-during-treatment-in-hospital-in-delhi/38182/">दिल्लीमें अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत
Leave a Comment