Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) : प्रखंड क्षेत्र के महुवन स्थित होटल में मंगलवार को क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता ईंट भठ्ठा मालिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र मेहता ने की. बैठक में इलाके भर के ईंट भट्ठा मालिक शामिल हुए. इस दौरान एक सामूहिक प्रस्ताव पारित कर संचालकों ने कोयले की दामों में तीन गुना वृद्धि , प्राकृतिक आपदा और टैक्स की बढ़ोतरी के मद्देनजर ईंट की नयी दर निर्धारित की. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-rejecting-camp-will-be-held-in-haidernagar-panchayats-till-may-14/">पलामू
: हैदरनगर के पंचायतों में 14 मई तक लगेगा दाखिल खारिज शिविर अध्यक्ष सतेंद्र मेहता ने बताया कि इस वर्ष सभी ईट भट्ठा संचालक कई कारणों से घाटे में जा रहे हैं.इसे देखते हुए अपने कारोबार को बचाने के लिए अब एक नंबर ईंट 8500 रुपये, दो नंबर 8000 रुपए प्रति हजार जबकि तीन नंबर ईंट ,गोंडिया ईंट ,पीकेट ईंट 6500 रुपये प्रति हजार तथा जोड़ाई का टुकड़ा ईंट 3500 रुपये प्रति टेलर भाड़ा सहित बिक्री की जायेगी. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-deputy-commissioner-listened-to-the-complaints-of-the-villagers-in-the-public-court/">दुमका
: जनता दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी फरियाद मौके पर सचिव रघुनाथ मेहता ,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह के अलावे सुबोध कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मेहता, मनीष कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, रंजीत मेहता, रामू कुमार ,जीतू सिंह, सिपाही सिंह ,संजीत कुमार मेहता, विजय मेहता, बिक्कू सिंह, सहेंद्र सिंह, राज कुमार ,मंटू सिंह ,विश्वनाथ प्रसाद ,अवधेश कुमार मेहता, रजनीश कुमार सिंह ईंट व्यवसायी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
हरिहरगंज के ईंट भट्ठा संचालकों ने बैठक कर तय की ईंट की नयी दर

Leave a Comment