Search

छपरा में बिना मास्क पहने जा रहा था दूल्हा, चेकिंग अभियान में कटा चालान

जुर्माना वसूलने के बाद दिया मास्क

Chapra: कोरोना गाइडलाइन को लेकर बिहार पुलिस सजग है. लेकिन लोग इसे लेकर अधिक गंभीर नहीं हैं. इसका खामियाजा शनिवार को एक दूल्हे को भुगतना पड़ा. मामला छपरा जिले के मशरक का है. बताया जाता है कि शादी के लिए बारात जा रही थी. इसमें दूल्हे ने सेहरा तो पहन लिया लेकिन मास्क लगाना भूल गए. मशरक के पास पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था. जैसे ही दूल्हा पहुंचा पुलिस ने बिना मास्क के आरोप में पकड़ लिया और जुर्माना ठोक दिया.

13 लोगों पर लगा जुर्माना

एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलंबर पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 13 लोग पकड़े गये और उनका चालान काटा गया. सभी से जुर्माना वसूलने के बाद मास्क पहनने को दिया गया.

बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर बिहार सरकार ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसकी वजह से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीओ ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहें. यही सरकार की कोशिश है. इसलिए आप सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. मास्क पहनें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp