Ranchi : साले ने पटना में बिल्डिंग बनायी. IAS जीजा विनय चौबे को इसमें फ्लैट दिया. साली ने विदेश की सैर करायी. दामाद ने ससुर को फ्लैट गिफ्ट किया. चौबे के करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई इस तरह की लेनदेन को जांच एजेंसिया शक की नजर से देख रही है. इस लेनदेन में पैसों का हिसाब किताब तलाश रही हैं.
विनय चौबे और उनके करीबी रिश्तेदारों के सिलसिले में जारी जांच के दौरान शिपिज त्रिवेदी द्वारा पटना में बिल्डिंग बनाने और उसमें से एक फ्लैट विनय चौबे को देने की जानकारी मिली है. विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी ने अमीता रानी नामक महिला की जमीन बिल्डिंग बनाने के लिए लिया.
वर्ष 2010 के बाद शिपिज त्रिवेदी और अमीता रानी के बीच Developer Agreement हुआ. इस समझौते में बिल्डिंग में बनने वाले 50% फ्लैट जमीन मालिक और 50% प्रतिशत बिल्डर की हिस्सेदारी तय की गयी. इसके बाद शिपिज त्रिवेदी ने पटना के पाटलीपुत्रा इलाके की इस जमीन पर STELLAR SKYZ नामक आवासीय बिल्डिंग बनाया. तीन-चार साल में भवन निर्माण का काम पूरा हुआ.
भवन का निर्माण पूरा होने के बाद त्रिवेदी ने इसमें से एक फ्लैट अपने जीजा विनय चौबे को दिया. विनय चौबे को STELLAR SKYZ में एक फ्लैट का मालिकाना हक सेल डीड संख्या 7713 के माध्यम से दिया. इसकी रजिस्ट्री 22 अगस्त 2015 को हुई. सेल डीड में फ्लैट की कीमत 42 लाख रुपये दिखायी गयी है. हालांकि विनय चौबे ने इस रकम का भुगतान कैसे किया. इसका कहीं उल्लेख नहीं है. इस स्थिति को देखते हुई जांच एजेंसियां यह अनुमान लगा रही है कि चौबे को यह फ्लैट मुफ्त में गिफ्ट के रूप में दी गयी.
पटना में आवासीय भवन बनाने के लिए पैसे कहां से आये. इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. किसी भी पक्ष ने इससे जुड़े सवालों का सही सही जवाब नहीं दिया है. इसलिए यह माना जा रहा है कि भवन निर्माण में भी काले धन का इस्तेमाल किया गया है.
जांच एजेंसियां इस बात की तलाश में जुटी हैं कि इस भवन निर्माण में किसका काला धन लगा है. विनय चौबे के पारिवारिक सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के सिलसिले में जारी जांच के दौरान इससे पहले तक कई मामले उजागर हो चुके हैं. इसमें साली द्वारा जीजा को विदेश की सैर कराने के अलावा दामाद द्वारा ससुर को गिफ्ट में फ्लैट देने का मामले शामिल है.
इससे पहले हुई जांच के दौरान यह पाया गया कि ब्लेयर अपार्टमेंट की एक फ्लैट विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के नाम पर खरीदी गयी. बाद में उसे चौबे के ससुर को गिफ्ट में दे दिया गया. दामाद ने भी ससुर के नाम पर अशोक नगर में मकान खरीदा.
जांच के दौरान साली शिखा द्वारा विनय चौबे के पारिवारिक सदस्यों की विदेश यात्राओं का खर्च उठाने के मामले का पर्दाफाश हुआ. शिखा ने चौबे परिवार के 10 से अधिक विदेश यात्राओं पर हुए करोड़ों का खर्च उठाया. बताया जाता है कि शिखा अमेरिका में रहती है. यानी शिखा, जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर है.


Leave a Comment