Search

हमले में घायल भाईयों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, कार्रवाई की मांग

Dhanbad: झरिया के सुदामडीह के दो भाईयों पर कुछ लोगों ने 2 मार्च की शाम हमला किया था. उसमें वे दोनों बुरी तरह घायल हो गये थे. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर दोनों भाईयों ने सिटी एसपी से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें-HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCL

ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन इस मामले पर पीड़ित शंकर पासवान ने कहा कि 2 मार्च को गौरखुट्टी स्थित अपने घर के पास ही एक दुकान में हमारा भाई संजय पासवान बैठा था. इस दौरान 2 युवक राज महतो ओर सोनु भुइयां नशे की हालत में भाई के पास आकर पैसे की मांग करने लगा. पैसा नही देने पर दोनों युवकों ने भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके पास से 700 सौ रुपये भी छीन लिए. देखें वीडियो-   

रॉड से किया हमला

इसी दौरान भाई को बचाने शंकर पहुंचे. दूसरी तरफ दोनों के अलावा पास में रहनेवाले राजू भुइयां, रामू भुइयां, शंभू भुइयां और गुड्डू भुइयां भी पहुंच गये. उनलोगों ने दोनों भाई पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया. इसमें शंकर बुरी तरह घायल हो गया. थाने जाने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-  Air">https://lagatar.in/only-tata-group-and-spicejet-in-queues-to-buy-air-india-applications-rejected-by-other-companies/34974/">Air

India को खरीदने की कतार में केवल टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ,अन्य कंपनियों के आवेदन खारिज

आरोपियों से जान का खतरा

इलाज कराने के बाद शंकर ने 3 मार्च को सुदामडीह थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जबकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. तब पीड़ित परिवार ने 6 मार्च को सिटी एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही कहा कि आरोपियों से जान का खतरा है. इसे भी पढ़ें- वर्षों">https://lagatar.in/jhalsa-striving-for-the-release-of-84-inmates-jailed-for-years-inmates-will-be-given-judicial-help/34645/">वर्षों

से जेल में बंद 84 कैदियों की रिहाई के लिये प्रयासरत झालसा, कैदियों को दी जाएगी न्यायिक मदद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp