Search

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का समापन, सीएम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 68 की जगह 80 घंटे चला सदन

Ranchi: शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का समापन हो गया. समापन संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री होने और आंदोलनकारी दल के नेता होने के नाते हम पर बड़ी जिम्मेदारी है. राज्य की जनता हमसे सवाल पूछती है, ऐसा इसलिए क्योंकि जनता सरकार से उम्मीद बनाये हुए है. हम भी राज्य को एक परिवार मानते हैं. राज्य के ज्वलंत मुद्दों और अनसुलझे सवालों का हल खोजने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. सरकार ने अल्प समय में तेजी से राज्य के उस व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का प्रयास किया है जो सबसे अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ है. पहले की सरकार के कार्यकाल में ऐसे व्यक्ति तक नजर और आवाज तक नहीं गई थी. आज सरकार खुद उनके द्वार जा रही है. इसे भी पढ़ें-रेलवे">https://lagatar.in/ramgarh-railway-gm-inspected-ramgarh-station-gave-instructions/">रेलवे

GM ने रामगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण, सुविधाएं बढ़ाने के दिये निर्देश
सीएम ने कहा है कि विधानसभा का बजट सत्र 68 घंटे की जगह सत्र 80 घंटे चला. यह सभी लोगों की मदद से चली है. हमारी मांग है कि यह परंपरा आगे भी चलती रही ताकि राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान निकाला जा सके. सीएम ने कहा कि पूरे सत्र में सत्ता और विपक्ष द्वारा इस सदन में सरकार को जो सुझाव दिया गया, उससे तय है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को काफी लाभ मिलेगी. इससे पहले सीएम का भाषण शुरू होने से पहले प्रदीप यादव ने मांग की थी कि नियोजन नीति को लेकर सीएम के बीते दिनों के बयान के बाद आम लोगों में भ्रम की स्थिति बनी है. अनुसूचित जाति-जनजाति प्रोन्नति विधेयक लाने के बाद OBC मुक्त झारखंड को लेकर भ्रम की स्थिति बनी है, उसे मुख्यमंत्री अपने भाषण में दूर करें. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-demand-letter-submitted-to-vc-regarding-teacher-reinstatement-and-session-delay-problem-in-colleges-of-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के कॉलेजों में शिक्षक बहाली और सत्र विलंब समस्या को लेकर वीसी को सौंपा मांगपत्र
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp