Search

पटना से हजारीबाग आ रही बस खाई में गिरी, 9 यात्री घायल

3 की हालत गंभीर Hazaribagh/Ranchi :  पटना से हजारीबाग आ रही बस खाई में गिर गयी. यह हादसा सोमवार की सुबह हजारीबाग जिले के पदमा में हुआ. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-7-21.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजश्री बस पटना से हजारीबाग आ रही थी. इस दौरान पदमा में बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी. जानकारी के मुताबिक, बस को चालक की जगह उप चालक चला रहा था. हादसे के बाद बस चालक और उप चालक दोनों फरार हो गये. यात्रियों ने बताया कि बस में लगे रॉड से शीशा तोड़कर लोग बाहर आये. इसी बीच सूचना पाकर पदमा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इसे भी पढ़ें : New">https://lagatar.in/article-published-in-new-york-times-indian-media-gave-false-and-fake-news-in-the-noise-of-war/">New

York Times में प्रकाशित लेख, भारतीय मीडिया ने युद्ध के शोर में दी झूठी व फर्जी खबरें
Follow us on WhatsApp