Search

जोड़ा से टाटा जा रही बस अनियंत्रित होकर खेत में उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

  • जोड़ा से टाटा जा रही थी कारवां बस
  • हाटगम्हरिया के पास सड़क से खेत में उतरी बस
Chaibasa (Manish Singh) :  पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. यहां हाटगम्हरिया में जोड़ा से जमशेदपुर जा रही यात्रियों से भरी कारवां बस अचानक सड़क से फिसलकर खेत में उतर गयी. लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले. चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में उतर गयी  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ. बस जैसे ही बीनसाई से चेमलाईसाई मार्ग पर स्थित दुघजोड़ी गांव के मोड़ के पास पहुंची, चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. इससे बस अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे खेत में उतर गयी. जैसे ही बस खेत में उतरी, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. डर के मारे सभी यात्री तुरंत बस से बाहर निकल आये. किसी को गंभीर चोट नहीं आयीं, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. इसे भी पढ़ें : गैरमजरूआ">https://lagatar.in/the-government-can-challenge-the-hcs-decision-on-the-registration-of-non-cultivable-khas-land-in-the-sc/">गैरमजरूआ

खास जमीन रजिस्ट्री पर HC के फैसले को SC में चुनौती दे सकती है सरकार
स्थानीय लोगों ने की मदद घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. उनकी मदद से बस को खेत से निकालकर दोबारा सड़क पर लाया गया. इसके बाद बस अपने गंतव्य जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी. इसे भी पढ़ें : विदेश">https://lagatar.in/foreign-policy-failed-if-it-was-strong-there-would-have-been-no-need-to-send-a-delegation-jairam-ramesh/">विदेश

नीति फेल, मजबूत होती तो डेलिगेशन भेजने की जरुरत नहीं पड़ती- जयराम रमेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp