Search

प्रत्याशी ने धमकाया, पतरातू की जिला परिषद संख्या 5 में नहीं होगा चुनाव : निर्वाचन आयुक्त

Ranchi : रामगढ़ के पतरातू में एक प्रत्याशी द्वारा दूसरे उम्मीदवारों को धमकाने का मामला सामने आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पतरातू जिला परिषद संख्या 5 में चुनाव सस्पेंड कर दिया है. यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तीवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि रामगढ़ की पतरातू जिला परिषद संख्या 5 के लिए कुल 10 नामपत्र बिके थे. लेकिन एक प्रत्याशी द्वारा डरा- धमका कर दूसरे उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका गया. इस तरह की घटना से निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है. इसलिए वहां चुनाव रोका गया है. पतरातू की जिला परिषद संख्या 5 में बाद में चुनाव कराया जाएगा.

पाकुड़ की कालिदासपुर पंचायत में भी चुनाव रुका

उन्होंने बताया कि पाकुड़ की कालिदासपुर पंचायत के उम्मीदवार दुर्गा हांसदा की मृत्यु होने के कारण वहां तत्काल चुनाव रोक दिया गया है.

चुनाव में बाधा डाल सकते हैं उग्रवादी

निर्वाचन आयुक्त ने यह भी कहा कि खुफिया विभाग से जानकारी मिली है कि उग्रवादियों द्वारा चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. इसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी गई है. इस चुनाव में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.  अभी तक कुल एक लाख 36 हजार पांच सौ 85 लोग चुनाव लड़ेंगे. आयोग पूरी तरह निश्पक्ष और स्वतंत्रापूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से नामाकंन करवाएगा. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाएगा. किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – चतरा">https://lagatar.in/11-girls-of-chatra-kasturba-gandhi-residential-girls-school-corona-infected-stirred/">चतरा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित,हड़कंप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp