Search

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता के अभ्यर्थी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

Ranchi : शनिवार को एक ओर झारखंड के सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, झारखंड के बैनर तले अभिनंदन समारोह चल रहा था, दूसरी तरफ जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें सीएम आवास से दूर भेज दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि सहायक अभियंता की वैकेंसी 2015 की है, जिसका 2022 तक प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है. अब तक 700 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया जा चुका है. लेकिन अध्यक्ष के नियुक्ति नहीं होने के कारण 650 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बाकी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/861.jpg"

alt="" width="1200" height="540" />

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था

अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि जेपीएससी अध्यक्ष की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि 1 माह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहायक अभियंता के अभ्यर्थी से मिले थे. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पायी, जिस कारण सहायक अभियंता के अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं. इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/government-does-not-trust-its-mlas-saryu-rai/">सरकार

को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं : सरयू राय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp