Search

राजधानी रांची होगा फैटी लिवर मुक्त, 5 अप्रैल से शुरू होगा अभियान

Ranchi: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राजधानी रांची को फैटी लिवर मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है. इस क्रम में 5 अप्रैल से अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत, चार मोबाइल वैन के माध्यम से फैटी लिवर की स्क्रीनिंग की जाएगी. सांसद सेठ ने कहा कि पीएम मोदी के स्वास्थ्य भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की जा रही है. रांची वासियों को मुफ्त में फैटी लीवर की स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया है.

क्या है अभियान की रूपरेखा

• 5 अप्रैल को रांची के सदर अस्पताल से अभियान की शुरुआत होगी. • विश्व प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके शरीन की देखरेख में गठित चिकित्सकों की टीम के द्वारा मोबाइल वैन आधारित स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाया जाएगा. • 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों की स्क्रीनिंग की जाएगी. • फैटी लिवर की जांच के बाद चिकित्सकों के द्वारा लोगों को मुफ्त सलाह भी दी जाएगी. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों

की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp