Search

मनोहरपुर-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर कार पलटी, बाल-बाल बचा चालक

Kiriburu/Gua : मनोहरपुर से बड़ाजामदा की जाने के दौरान सुबह लगभग 10 बजे गंगदा गांव के समीप एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार (जेएच05बीवाई-2399) मुख्य सड़क के किनारे गहरे खेत में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार का चालक सुनील कुमार गोप बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक काफी नशे में था और लापरवाही से तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहा था. [caption id="attachment_207802" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-CAR-11-300x125.jpg"

alt="" width="300" height="125" /> दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार.[/caption] इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
इसी दौरान कार पर से चालक का संतुलन खो गया और कार तीन पलटी मारते हुए खेत में जा गिरी. इससे कार का चारो चक्का ऊपर हो गया. इस दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण पहुंचे और कार को सीधा कर चालक को बाहर निकाला. चालक को सुरक्षित देखने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से कार को धक्का मार कर सड़क पर लाया गया. इसके बाद कार चालक कार चलाते हुए बडा़जामदा की ओर चला गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp