Ranchi: झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने रिकॉर्ड रूम में भू-दस्तावेजों की हेराफेरी का गंभीर मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि माफिया अवैध रूप से सरकारी और निजी जमीनों के कागजात में हेरफेर कर जमीन की बिक्री कर रहे हैं. विधायक ने सरकार से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि जमीन घोटाले पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो गरीबों और आम जनता की जमीन पर कब्जा करने की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने को कहा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें -विधानसभा">https://lagatar.in/issue-of-illegal-mining-echoed-in-the-assembly-speaker-talked-about-forming-a-committee/">विधानसभा
में गूंजा अवैध खनन का मुद्दा, स्पीकर ने कमिटी गठित करने की कही बात
चतरा में रिकॉर्ड रूम में भू-दस्तावेजों की हेराफेरी का मामला विधानसभा में गूंजा

Leave a Comment