Search

बढ़ रहे हैं कोरोना के केस और रांची में बंद हो गए चार टेस्टिंग सेंटर

  • प्रशासन का कहना है कि इन चार सेंटरों पर काफी कम लोग आ रहे थे
  • साथ ही कहा कि कोरोना टेस्टिंग के लिए तैयारी चुस्त कर दी गई है
Chulbul Ranchi : देशभर में एक बार फिर कोरोना">https://lagatar.in/hazaribagh-rti-activist-rajesh-mishra-gets-bail/38737/">कोरोना

के मामले में वृद्धि हो रही है. रांची भी इस कतार में पीछे नहीं है. हर दिन यहां भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. एक ओर भले ही देश सहित रांची में कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है, पर फिर भी केस में बढ़ोतरी हो रही है. इसे नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर कोविड टेस्टिंग में रफ्तार लाई है. जिला प्रशासन के">https://lagatar.in/paramveer-singh-removed-from-the-post-of-mumbai-police-commissioner-hemant-nagrale-becomes-new-commissioner/38730/">

टेस्टिंग सेंटर्स के अधिकारी एसी नक्सल आसीफ एकरम ने बताया कि पहले लोंगों की सुविधा के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 सेंटर्स बनाए गए थे. इसमें से 4 सेंटर्स ऐसे थे, जिसमें काफी कम लोग आ रहे थे.  इस कारण उन सेंटर्स को बंद कर दिया गया. वहीं इनमें आठ स्पेशल सेंटर थे. फिलहाल रांची में 15 टेस्टिंग सेंटर्स सामान्य रूप से चल रहे है. हर सेंटर में मेडिकल टीम मौजूद है, जो कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. टेस्टिंग सेंटर के आलावा शहर में छह मोबाइल टीम है, जो जरूरत पड़ने पर अलग-अलग जगहों पर जाकर टेस्ट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/death-due-to-starvation-in-jharkhand-sc-tells-cancellation-of-3-crore-ration-cards-for-not-linking-to-aadhaar-very-serious-seeks-answers-from-center-and-states/38685/">झारखंड

में भूख से मौतः SC ने आधार से लिंक न होने पर तीन करोड़ राशन कार्ड रद्द होने को बताया गंभीर मामला, केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा

सैनिक मार्केट, रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट में भी टेस्टिंग की सुविधा

पहले एक दिन में 500 के आस-पास टेस्टिंग की जा रही थी, पर अब इसे बढ़कर 1800 से लेकर 2000 तक कर दिया गया है. प्रशासन ने पहले जो टेस्टिंग सेंटर्स बनाए गए थे, उनमें से कुछ को बंद कर नए सेंटर्स शुरू किये गए है. वहीं कुछ सेंटर्स को बंद कर उनके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर नए सेंटर्स की शुरुआत की गई है. शहर में सैनिक मार्केट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए अलग से सेंटर बनाया गया है.

पहले कहां-कहां बनाये गये थे स्पेशल टेस्टिंग सेंटर

  • जिला स्कूल, शहीद चौक
  • स्वागत बैंक्वेट हॉल, हरमू
  • रामलखन यादव कॉलेज, कोकर
  • डोरंडा कॉलेज, डोरंडा
  • क्राउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड
  • गर्वमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू
  • जगन्नाथपुर क्लब, गोलचक्कर धुर्वा
  • तरुण विकास मिडिल स्कूल, महादेव टोली, चुटिया

अब कहां-कहां बनाए गए हैं कोरोना टेस्टिंग सेंटर

  • सदर बूथ
  • सीएचसी कांके
  • सीएचसी डोरंडा
  • सीएचसी रिसलदार
  • होटवार जेल
  • सीएचसी रातू
  • सीएचसी नामकुम
  • एचएससी चुटिया
  • एचएससी हातमा
  • एचएससी हटिया
  • एचएससी जगन्नाथपुर
  • एचएससी तुपुदाना
  • एचएससी हेहल
  • एचएससी एदलहातू
  • एचएससी बड़गाई
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-agitator-and-former-cpi-leader-azhar-ansari-dies/38722/">झारखंड

आंदोलकारी और सीपीआई के पूर्व नेता अजहर अंसारी का निधन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp