दुमका : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. राशि का भुगतान एबीसी कंस्ट्रक्शन की बजाय हरियाणा के गुड़गांव स्थित जीके इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के खाते में कर दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी उदय सिंह ने इस वित्तीय गड़बड़ी को लेकर दुमका कोषागार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि छोटा-मोटा भुगतान भी हल्की गड़बड़ी रहने पर कोषागार रोक देता है. परंतु करीब ड़ेढ़ करोड़ के भुगतान में कोषागार ने हार्ड कॉपी से एकाउंट को क्यों नहीं मिलाया ? इस मामले में कोषागार पदाधिकारी ने अपना दामन साफ करते हुए बताया कि गलती उनसे नहीं हुई है. विभाग ने कोषागार में जो हार्ड कॉपी भेजी थी, उसके बाद ऑनलाइन अकाउंट को बदला गया. अकाउंट बदलने के लिए कैंसिल चेक का फोटो कॉपी भी अपलोड किया गया. यह वित्तीय गड़बड़ी सोची समझी रणनीति के तहत किया गया फ्रॉड है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के दो कर्मियों से पूछताछ 3 दिनों से कर रही है. यह भी पढ़ें : केशवारी">https://lagatar.in/wo-more-accused-arrested-in-keshwari-bank-robbery/">केशवारी
बैंक लूट में दो और अरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
डेढ़ करोड़ सरकारी राशि की हेराफेरी का मामला उजागर

Leave a Comment