2021 में 1.23 लाख करोड़ हुआ GST Collection, झारखंड में 2406.13 करोड़ कलेक्शन
कोयला की मांग वित्तीय वर्ष 2020-21 में कम हो गयी थी
देश में कोविड संक्रमण बढ़ने के कारण के साथ साथ देश में लगे लॉकडाउन के कारण कोयला की मांग वित्तीय वर्ष 2020-21 में कम हो गयी थी. जिसके कारण कोयला कंपनियों की उत्पादन और डिस्पैच भी प्रभावित हुआ. सीसीएल अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष सुविधा देते हुये अपने कुछ नियम में भी संशोधन किया. ई-ऑक्सन से संबंधित रिजर्व प्राईज को कम करके नोटिफाईड प्राईज पर ई-ऑक्सन अप्रैल, 2020 से सितम्बर, 2020 के बीच में किया गया. उपभोक्ताओं को पहले की तरह प्रिमियम का भुगतान नहीं करना पड़ा. इसी तरह अन्य सुविधाएं जैसे उपभोक्ताओं को रोड के साथ-साथ रेल के माध्यम से भी कोयला डिस्पैच की सुविधा प्रदान किया गया.विभिन्न राज्यों में कोयला डिस्पैच कर 12% का ग्रोथ हासिल किया है
विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीसीएल ने रेल के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कोयला डिस्पैच कर 12% का ग्रोथ हासिल किया है. ज्ञातव्य हो कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जहां प्रतिदिन औसतन 35 रेक कोयला का डिस्पैच होता था, वह बढ़कर अब प्रतिदिन औसतन 39 रेक का डिस्पैच हो गया है. सीसीएल ने मार्च, 2021 में अपने पूराने रिकार्ड को तोड़ते हुए एक दिन में सर्वाधिक 80 रेक का कोयला डिस्पैच कर कीर्तिमान स्थापित किया है.सीसीएल के सीएमडी ने पूरे टीम को बधाई दी
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कंपनी के इस उपलब्धि के लिए पूरे सीसीएल टीम को बधाई दी है. और कहा कि इस उपलब्धि में सीसीएल परिवार के एक-एक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के नेतृत्व में सकारात्मक रूप से सीसीएल की तरफ से हमेशा योगदान दिया जा रहा है. सीसीएल के इस उपलब्धि मे राज्य सरकार का सहयोग भी सराहनीय है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://english.lagatar.in/ranchi-as-the-temperature-rises-the-incidence-of-fire-starts-in-the-cities-a-fire-broke-out-next-to-the-residence-of-minister-satyanand-bhokta/44591/">रांची: तापमान बढ़ते ही शहरों में बढ़ने लगी आग की घटना, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास के बगल में लगी आग
चिकित्सक टीम की तरफ से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया
कोरोना काल में केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर एवं रामगढ़ केन्द्रीय अस्पताल में सीसीएल के चिकित्सक टीम की तरफ से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया. इसी तरह सीसीएल अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत वृहद स्तर पर मास्क, सैनिटाइजर तथा क्षेत्रों में सैनिटाइज का वितरण किया. लगभग 26 करोड़ रूपये केंद्रीय एवं राज्य सरकार को कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सीसीएल की तरफ से सहयोग किया गया. साथ ही लगभग 1.25 करोड़ रूपये अपने कमांड क्षेत्रों के आठ जिलों में स्थानीय प्रशासन को देकर उन्हें मजबूत किया गया है. सीसीएल ने समय-समय पर विगत वित्तीय वर्ष में 151 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. जिसमें लगभग 45626 लोग लाभान्वित हुये हैं.9 वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जा रहा है
वर्तमान में सीसीएल द्वारा रांची एवं रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में 9 वैक्सीनेशन सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक लगभग 8 हजार लोगों को टीका पड़ चुका है. https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/https://english.lagatar.in/students-from-class-1-to-8-will-be-promoted-without-taking-exams-in-jharkhand-new-academic-session-will-start/44586/
https://english.lagatar.in/ranchi-as-the-temperature-rises-the-incidence-of-fire-starts-in-the-cities-a-fire-broke-out-next-to-the-residence-of-minister-satyanand-bhokta/44591/
Leave a Comment