Search

रामगढ़: आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकारी भवनों में होगा संचालन

Ramgarh:  जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2023-24 में किए गए कार्यों व 2024-25 में किए जाने वाले कार्य योजना के संबंध में उपायुक्त को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की लंबित रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही आमसभा की समीक्षा के क्रम में निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन कर रहे आंगनबाड़ी सहिया सेविकाओं को बच्चों का उपस्थित डाटा गलत भरने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को जिले के सभी वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों, जो वर्तमान में सेविका या सहायिका के निजी भवनों में या अन्य भवनों में संचालित हो रहे हैं, भवनों काे चिन्हित कर नए भवन निर्माण के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनमें बिजली, चापानल एवं शौचालय नहीं हैं, में जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए नई ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के क्रय हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए बच्चों व अन्य लाभुकों को लाभान्वित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित करते हुए बच्चों के साथ लोगों को भी बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - चतरा:">https://lagatar.in/chatra-three-militants-of-tpc-organization-arrested-weapons-recovered/">चतरा:

टीपीसी संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp