Search

केंद्र सरकार ने चैत्र नवरात्र के समय को धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए चुना हैः झामुमो

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने चैत्र नवरात्र के समय को धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए चुना है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि वक़्फ़ संशोधन बिल के माध्यम से केंद्र सरकार वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जेएमएम इस बिल को कतई मंजूर नहीं करेगी. जेएमएम केंद्र सरकार को चेतावनी देती है कि वह वक़्फ़ संशोधन बिल को वापस ले. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया तो जेएमएम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, एक इंच जमीन नहीं देंगे

जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड में वक्फ की जमीन पर केंद्र सरकार की नजर है. उन्होंने कहा कि जेएमएम एक इंच जमीन भी केंद्र को नहीं देगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान की मूल भावना को बिगाड़ रही है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों पर चोट पहुंचायी जा रही है और न्यायालय को भी बाधित किया जा रहा है. जेएमएम वक्फ संशोधन बिल का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि यह बिल झारखंड के हित में नहीं है. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-arrived-in-thailand-on-a-two-day-visit-will-attend-bimstec-summit/">प्रधानमंत्री

मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, भव्य स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp