Search

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई, पर आम आदमी पर इसका असर नहींं पड़ेगा

NewDelhi : आज सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Rise) बढ़ाये जाने की खबर आयी है. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ा दी गयी है.  वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के अनुसार, यह बदलाव 8 अप्रैल, 2025 से लागू होगा. हालांकि, आम आदमी पर इसका कोई बोझ नहीं पड़ेगा, बता दें कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को सूचित किया है कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. वर्तमान में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगभग 15.80 रुपये प्रति लीटर है. 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी. बाद में लगातार बढ़ोतरी होती रही. साल 2021 की बात करें तो पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी 27.90 और 21.80 रुपये प्रति लीटर थी. हालांकि मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी. भारत में वर्तमान में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस लगभग 32 रुपये है. इस पर केंद्र सरकार 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. इस क्रम में अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं. इस कारण डीजल और पेट्रोल के दाम तीन गुना तक बढ़ जाते हैं. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 104.21 रुपये है. कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि  पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है. मैं स्पष्ट कर दूं कि इसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जायेगा. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/sc-to-consider-urgent-listing-of-pleas-challenging-validity-of-waqf-act/">वक्फ

अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं को तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार करने को तैयार सुप्रीम कोर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp