पत्तन प्राधिकरण (AAI) के माध्यम से इन एयरपोर्टों में सरकार की आंशिक हिस्सेदारी अभी बची हुई है. इसे भी पढ़े : कार्यकर्ता">https://lagatar.in/angry-leaders-at-worker-conferenceif-there-is-no-talk-on-arrears-there-will-be-a-strike-prem-kumar/37636/">कार्यकर्ता
सम्मेलन में विफरे नेता, एरियर पर नहीं बनी बात तो होगी हड़ताल: प्रेम कुमार
13 एयरपोर्ट के निजीकरण की तैयारी
AAI वित्त वर्ष 2021-22 में 13 अन्य एयरपोर्ट के निजीकरण की तैयारी में है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इन चारों एयरपोर्ट का संचालन कर रहे जॉइंट वेंचर में AAI की इक्विटी में हिस्सेदारी के लिए मंजूरी प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के पास इसकी मंजूरी के लिए पत्र भेजे जाने की संभावना है. निजीकरण के लिए 13 AAI एयरपोर्टों के प्रस्ताव को अधिक आकर्षक बनाने के लिए मुनाफेवाले और बिना मुनाफेवाले हवाईअड्डों को मिलाकर पैकेज तैयार किया जायेगा. इसे भी पढ़े :तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-drunk-young-man-attacked-kamal-haasan-fans-beat-him-fiercely/37616/">तमिलनाडु: नशे में धुत युवक ने कमल हासन पर किया हमला, प्रशंसकों ने जमकर की पिटाई
100 से अधिक एयरपोर्ट AAI के अधीन
नरेंद्र">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80">नरेंद्रमोदी सरकार द्वारा हवाई अड्डों के निजीकरण के पहले दौर में अडाणी समूह को पिछले साल छह एयरपोर्ट के परिचालन का लाइसेंस मिला था. ये छह एयरपोर्ट लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी है. देश भर में 100 से अधिक एयरपोर्ट AAI के अधीन है. AAI ही इन 100 एयरपोर्टों का प्रबंधन करता है. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-sensex-breaks-400-points-nifty-below-15-thousand/37627/">शेयर
बाजार गिरावट के साथ खुला ,सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 15 हजार के नीचे
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अडाणी की 74 फीसदी हिस्सेदारी
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी AAI के पास है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जीएमआर समूह के पास 54 प्रतिशत, 26 प्रतिशत हिस्सेदारी AAI के पास और 10 फीसदी हिस्सेदारी फ्रापोर्ट एजी तथा एरमान मलेशिया के पास है. इसे भी पढ़े :रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-pankaj-tiwaris-team-won-the-chamber-electionsresult-came-late-night/37621/">रामगढ़:चेंबर चुनाव में पंकज तिवारी की टीम ने जीत हासिल की, देट रात आया परिणाम
3 सालों में 2.5 लाख करोड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने अगले तीन सालों में असेट मोनेटाइजेशन की मदद से 2.5 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 1.3 लाख करोड़ रुपये रेलवे और टेलिकॉम सेक्टर से जुटायेगी. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने विनिवेश और निजीकरण का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये रखा है. इसे भी पढ़े :छोटी">https://lagatar.in/today-alias-birthday-which-achieved-great-success-at-a-young-ageevery-character-played-off-the-beaten-path/37612/">छोटीउम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार
Leave a Comment