Ranchi: कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज किए जाने को लेकर झामुमो ने भी केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इलेक्टोरल बांड और पीएम केयर फंड को लेकर भी केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला है. कहा कि अब सारी चीजें पब्लिक डोमेन में आ चुकी हैं. इसके बाद सरकार बौखला गयी है. पूरा देश इलेक्टोरल बांड का सच जान चुकी है. देश का मुख्य विपक्षी दल डोमोक्रेसी का अंग है. चुनाव की तिथि का एलान हो चुका है. राजनीतिक दल अपना उम्मीदवार उतारना शुरू कर दिए हैं. ऐसे वक्त में आप क्या दिखाना चाहते हैं. तमाशा ही दिखाना चाहते हैं तो घोषणा कर दीजिए कि चुनाव नहीं होगा. सारे राजनीतिक दलों का निबंधन रद्द किया जाता है और यह सरकार आजीवन रहेगी. अब राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए. उन्हें केंद्र सरकार को अविलंब बर्खास्त करते हुए चुनाव आयोग को निर्देशित करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना चाहिए कि वह इलेक्शन कराए.
Leave a Reply