Search

मजदूर विरोधी बिल वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को बाध्य किया जाएगा : डॉ रेड्डी

Jamshedpur : नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय इंटक की कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी के जेनरल सेक्रेटरी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी ने की. बैठक में किसान बिल को वापस लेने पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही कांग्रेस और इंटक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. डॉ संजीवा रेड्डी ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन की वजह से किसान विरोधी बिल को वापस लिया है, उसी तरह आने वाले दिनों में सरकार को मजदूर विरोधी बिल चार लेबर कोड वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा. आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ताकि बहुत जल्द केंद्र सरकार को मजदूर विरोधी बिल को भी वापस लेना पड़े. डॉक्टर रेड्डी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मजदूर संगठनों ने भी हरसंभव आंदोलन की मजबूती में सहयोग किया, जिसका परिणाम सामने है. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी

प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा!
मौके पर झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने 980 यूनियनों के निबंधन रद्द होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में पंजीकृत झारखंड के 980 यूनियनों का निबंधन बिहार सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके निबंधन वापसी के लिए 2015 से झारखंड इंटक प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पिछले दिनों मिलकर यूनियनों का निबंधन पुनः बहाल करने की मांग की गई, परंतु अब तक निबंधन नहीं हो पाया है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अविलंब सुलझाने की मांग की. मौके पर जमशेदपुर से इंटक के राष्ट्रीय सचिव रघुनाथ पांडे, झारखंड इंटक कोषाध्यक्ष और इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव श्रीवास्तव, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, शिव लखन सिंह, यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp