Search

झारखण्ड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सचिव वाई के दास की नियुक्ति को हाईकोर्ट में दी गयी चुनौती, HC ने जारी किया पर्सनल नोटिस

Ranchi : झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाई के दास की नियुक्ति को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है. प्रार्थी कन्हैया कुमार मिश्र ने वाईके दास की नियुक्ति को नियमविरुद्ध बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. प्रार्थी ने अपनी रिट याचिका में कहा है कि एक्ट के मुताबिक झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव का पदभार जिसके जिम्मे है उसे एकल पद पर होना चाहिए. जबकि वाई के दास आरसीसीएफ के पद पर भी हैं. वाईके दास की नियुक्ति को रिट ऑफ़ क्यू वारंटों के माध्यम से चुनौती दी गयी है. इसे भी पढ़ें - गोविंदपुर">https://lagatar.in/the-thanaprabhari-of-govindpur-was-changed-within-one-and-a-half-months-dharmendra-govindpur-of-sitaramdera-became-the-new-sho/">गोविंदपुर

के थानाप्रभारी डेढ़ महीने में ही बदले गए, सीतारामडेरा के धर्मेन्द्र गोविंदपुर के बने नए थानेदार

अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा

प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि  झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध जाकर की जाती रही है. जिसकी वजह से कई बार सुप्रीम कोर्ट तक झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों की  नियुक्ति का मामला पहुंचा है. प्रार्थी की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्यसरकार से जवाब मांगा है और वाई के दास को पर्सनल नोटिस भी जारी किया है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-how-long-will-the-alleged-labor-leaders-grandfathering-in-the-name-of-laborers-last/">चाईबासा

: आखिर कब तक चलेगी मजदूरों के नाम पर कथित मजदूर नेताओं की दादागिरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp