Search

मुख्य चुनाव आयुक्त ने  मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी

 NewDelhi : मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव कानून (संशोधन विधेयक), 2021 मतदाता सूची को  साफ बनाने में मददगार होगा, क्योंकि यह मतदाता सूची में नामों के दोहराव को खत्म कर देगा. सुशील चंद्रा बुधवार को पणजी में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि राज्यसभा ने मंगलवार को विपक्ष के बहिर्गमन के बीच इस विधेयक को पारित कर दिया है.

चंद्रा ने इसे उपयोगी विधेयक करार दिया

मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक तरह से मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह विधेयक आधार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ मतदाता सूची डेटा को जोड़ने में सक्षम बनायेगा.  चंद्रा ने इसे बहुत उपयोगी विधेयक करार दिया. कहा कि इस विशेष लिंकेज (आधार के साथ) का कारण यह है कि हमारी मतदाता सूची में कई व्यक्ति दो या तीन स्थानों पर हैं.  इससे हमें दोहरे मतदाताओं को खत्म करने में मदद मिलेगी. कुछ जगह एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के दोहरे नाम भी हैं. इसलिए ऐसा करने से मतदाता सूची  बहुत साफ होगी. साथ ही कहा कि पूर्ण सत्यापन के बिना कोई नाम नहीं हटाया जायेगा. लोगों को विकल्प दिये जायेंगे.

आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड   समाचार पत्रों और टीवी में प्रकाशित करना होगा  

चंद्रा ने  कहा कि आगामी चुनावों में, राजनीतिक दलों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारने के कारणों को बताना होगा, ताकि जनता को उम्मीदवारों के पूर्व इतिहास के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो. कहा कि एक उम्मीदवार के आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड कम से कम तीन बार समाचार पत्रों और टीवी में प्रकाशित करना होगा और पार्टियों को उन्हें अपनी वेबसाइटों पर भी प्रकाशित करना होगा. बता दें कि कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में कहा था कि आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ना स्वैच्छिक है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp