Search

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तोरपा विधान सभा क्षेत्र का किया दौरा

Khunti: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को तोरपा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया. पदाधिकारी ने कर्रा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. पदाधिकारी ने मतदान केंद्र सं०-1 जुबली हाई स्कूल रेहरगड़ा, गोविंदपुर, कर्रा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं०-174 हिंदी मध्य विद्यालय डाहुगुट्टू (साउथ पार्ट),  मतदान केंद्र सं0-175  हिंदी मध्य विद्यालय, डाहुगुट्टू, (साउथ मिडल पार्ट), मतदान केंद्र सं0-176 हिंदी मध्य विद्यालय, डाहुगुट्टू (नॉर्थ पार्ट) और मतदान केंद्र सं0-176  हिंदी मध्य विद्यालय, डाहुगुट्टू (नॉर्थ मिडल पार्ट) का भ्रमण किया. उन्होंने निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन के कार्यों का उचित रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय. भ्रमण के दौरान मतदाताओ का सत्यापन, छूटे हुए अर्हतायुक्त व्यक्तियों का नाम-निबंधन की स्थिति, अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत मतदाताओं का सत्यापन किया गया. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा">https://lagatar.in/bagbera-mandal-bjym-expanded-anshul-became-president-and-aman-and-samresh-became-vice-presidents/">बागबेड़ा

मंडल भाजयुमो का किया गया विस्तार, अंशुल अध्यक्ष व अमन व समरेश बने उपाध्यक्ष
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में परिसदन भवन खूंटी में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत Pre-Revision Activities से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी ERO/AERO और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार सेक्शन (अनुभाग) बनाया जाय ताकि मतदाताओं को ईपिक उनके आवास तक डाकपोस्ट के माध्यम से भेजा जा सके. बीएलओ को उनके मतदान केंद्र से संबद्ध सभी मतदाताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए. मतदान केंद्र में सेक्शन बनाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाय. एक परिवार के सभी सदस्य एक ही सेक्शन और एक ही मतदान केंद्र में निबंधित होना चाहिए. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/all-fronts-of-bjp-should-come-forward-openly-in-the-fight-against-the-state-government-deepak-prakash/">राज्य

सरकार के खिलाफ लड़ाई में खुलकर आगे आएं बीजेपी के सभी मोर्चे- दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp