Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को स्मृति शेष- राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अस्थि-कलश को लेकर पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां पूरे पारंपरिक विधि-विधान से स्मृति शेष- "गुरुजी" की अस्थियों को दामोदर नदी में विसर्जित किया. मुख्यमंत्री के साथ उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्य तथा नेमरा गांव के लोग मौजूद थे.
रजरप्पा स्थित दामोदर नदी के घाट पर स्थानीय पाहन ने विधिवत रीति-रिवाज का पालन कराते हुए मुख्यमंत्री के हाथों से स्मृति शेष- दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अस्थियां विसर्जित कराई. अस्थियां प्रवाहित करते समय मुख्यमंत्री के आंखों में अपने पिता को खोने की पीड़ा साफ झलक रही थी.
Leave a Comment