- केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
- बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से सरहूल और रामनवमी पर्व पर जुलूस निकालने की मांग की
Ranchi : केंद्रीय कोयला मंत्री को बकाये राशि के लिए लिखे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता को मुख्यमंत्री दिग्भ्रमित कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार झारखंड को हर संभव मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में चलते सत्र में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने स्वीकारा है कि केंद्र सरकार राज्य को भरपूर मदद कर रही है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से ज्यादा वर्तमान सरकार को केंद्रीय सहायता मिली है. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये रोज नए नए तरीके अपनाते हैं.
बीजेपी नेता ने राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है. उन्होंने कहा है कि जिस बकाये की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पत्र में कर रहे हैं, उसमें यह उल्लेख करना चाहिये कि यह बकाया पिछले 7 साल का है या पिछले 50 वर्षों का है. मुख्यमंत्री जी को यह भी बताना चाहिये कि कोयला मंत्री के रुप में गुरुजी ने बकाये राशि के लिये कितनी पहल की. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण केंद्रीय फंड वापस हो रहे हैं. यह सरकार डीएमएफटी फंड का सदुपयोग नहीं कर पा रही है. सड़क निर्माण नहीं करा पा रही है. अस्पतालों की बुनियादी सुविधाएं पूरी नहीं कर पा रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में सिलेंडर हजार पार, गृहिणियां बोलीं-जीने दो श्रीमान
वहीं, बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से सरहूल और रामनवमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए जुलूस निकाले जाने की अनुमति देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी की वजह से राज्य की जनता पर्व-त्योहार धूमधाम से नहीं मना पाए हैं. चूंकि अब स्थिति सामान्य हो गई है. हाल ही में केन्द्र एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा एसओपी गाइडलाइन जारी कर सभी प्रतिबंधों में छूट दे दी है. राज्य के सामाजिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा निकालने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोक आस्था एवं प्रकृति से जुड़े सरहुल एवं रामनवमी के शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी जाये.
इसे भी पढ़ें-फिर बढ़ी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि, 30 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
[wpse_comments_template]