Search

CM ने रांची पुलिस की पीठ थपथपाई, कहा-लापता बच्चों को ढूंढने के बाद भी जारी रहेगा ऑपरेशन

Ranchi :   सीएम हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस की प्रशंसा की है. कहा कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं दो मासूम जिंदगियां. आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे.

 

शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन फिर जिस ढंग से दूसरे राज्य में हुई इसी ढंग की घटना के तार जोड़ रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया है, वह प्रशंसनीय है.

 

सीएम ने कहा कि हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं. आगे भी राज्य और इससे बाहर घटित हुई घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी. रांची पुलिस के साथ झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. हमारे बच्चों अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp