Search

मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति, प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत व रहमत की दुआ की

-मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दी दिली मुबारकबाद -दावत-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोग हुए शामिल Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ओर से माह-ए-रमज़ान के मुबारक मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में दावत -ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी. मौके पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की. दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, विकास और अमन- चैन के साथ- साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की. दावत- ए -इफ्तार में मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिण्डा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पाण्डेय, सुदिव्य कुमार के अलावे कई विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp