Search

हर बॉल पर छक्का लगाने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री हिट विकेट होते नजर आ रहे : बाबूलाल

Ranchi :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हर बॉल पर छक्का लगाने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिट विकेट होते नजर आ रहे हैं. कैग की रिपोर्ट ने हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और घोर इच्छाशक्ति के अभाव को उजागर कर दिया है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1895704304293478613

19 हजार करोड़ रुपये की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं

सरकार ने तकरीबन 19 हजार करोड़ रुपये की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया, जो बड़े भ्रष्टाचार की संभावना को प्रबल करता है. आकस्मिक विपत्र निकासी में गड़बड़ी और गलत बजटीय प्रावधान का खामियाजा झारखंड की जनता जनार्दन को भुगतना पड़ा. राज्य 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जदार हो गया है.

कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का पूर्ण उपयोग नहीं

राज्य में व्यापक गरीबी के बावजूद, कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का पूर्ण उपयोग नहीं किया गया, जिससे जरूरतमंद लाभार्थियों तक सहायता नहीं पहुंच पायी. डीबीटी (DBT) योजनाओं, विशेषकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं में, धनराशि के दुरुपयोग, फर्जी लाभार्थियों और अपात्र छात्रों को भुगतान जैसी अनियमितताएं पायी गयी.

दवा व उपकरण की खरीद पर उपलब्ध राशि का महज 20 प्रतिशत ही खर्च

स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो डॉक्टरों के 61 फीसदी पद और मेडिकल कॉलेज में 45 फीसदी पद खाली हैं. दवा व उपकरण की खरीद पर उपलब्ध राशि का महज 20 प्रतिशत ही खर्च हुआ है. सैंपल जांच केंद्रों में 66-94 प्रतिशत तक दवा की कमी और ओटी में भी 48-67 प्रतिशत तक उपकरणों की कमी रही. कैग की यह रिपोर्ट हेमंत सरकार के कुशासन को आइना दिखा रही है. सरकार को जनता के प्रति पारदर्शी शासन और अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए. बेहतर बजटीय प्रबंधन और विभागों के आपसी समन्वय नितांत आवश्यक है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp