Search

चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में विमान गिरे, कितना यह महत्वपूर्ण नहीं

Lagatar Desk : भारतीय सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के सवाल पर कहा है कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि विमान क्यों गिरा, बल्कि यह है कि उन्हें क्यों गिराया गया. क्या गलतियां की गईं. यही महत्वपूर्ण है.

 

चीफ ऑफ स्टाफ अनिल चौहान ने विदेशी मीडिया ब्लूमबर्ग से बात करते हुए गिराये गए भारतीय विमानों की संख्या 6 होने के पाकिस्तानी सेना के दावों को खारीज किया. उन्होंने कहा कि संख्या महत्वपूर्ण नहीं है. 

 

अनिल चौहान द्वारा इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद कि पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान कुछ भारतीय जेट गिरे हैं, कांग्रेस हमलावर हो गई है. केंद्र सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि क्या मोदी सरकार उसी तरह से एक जांच कमेटी बैठायेगी, जिस तरह कारगिल वार के बाद वाजपेयी सरकार ने बिठाया था. 

 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिरकार सरकार विदेशी मीडिया से ही यह सारी बातें क्यों कहती है. देश की मीडिया के सवालों पर पल्ला क्यों झाड़ती है. 
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने यह सवाल उठाया था, तो विदेश सचिव ने इसे सिरे से खारीज कर दिया था. कांग्रेस ने भी इस पर जब सवाल उठाये थे, तब भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्त होने के आरोप लगाये थे.

 

पिछले हफ्ते चीन की सरकारी मीडिया की तरफ से भी एक वीडियो जारी करके यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान राफेल को मार गिराया गया. इसमें चीनी हथियार का इस्तेमाल हुआ, तब भी सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp