Search

कुमारधुबी के बच्चों ने गुल्लक में जमा पैसे से बांटे कद्दू

कुमारधुबी। बाघाकुड़ी के बच्चों ने छठ महापर्व पर अनोखी पहल करते हुए गुल्लक में जमा पैसे से कद्दू खरीदकर व्रतधारियों के बीच वितरण किया.  जिसे देख लोगों ने काफी सराहना की.  बच्चों की इस पहल पर व्रतियों ने दांतों तले उंगली दबा ली, जबकि आम लोगों ने उनकी सराहना की.  बच्चों ने बताया कि उन्हें  ख्याल आया कि छठ महापर्व में कुछ किया जाए. अमन गुप्ता, गोपी गुप्ता, राजवीर गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, संस्कार गुप्ता सहित सभी बच्चों ने ने मिलकर अपने-अपने गुल्लक तोड़कर 6 हजार रुपये निकाले.  बाजार से 2 क्विंटल कद्दू खरीदे और छठ व्रतधारियों के बीच बांट दया.  इस मौके पर इरफान अहमद खान, बबली वर्मा, अजय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  सभी ने बच्चों के इस नेक काम की प्रशंसा की. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182316&action=edit">

कंचनडीह मोड़ के समीप मिला 8 फिट का अजगर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp