Ranchi : बहु बाजार स्थित संत मार्गरेट बालिका विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल सारिका मंजुषा ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश की.
इस मौके पर मुख्य अतिथि पुरोहित रेव्ह. जोलजस कुजूर ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जन्म संदेश को जीवन में अपनाने की अपील की. उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व आनंद, शांति और प्रेम का संदेश लेकर आता है.
प्रभु यीशु मसीह का जन्म 2000 वर्ष पूर्व हुआ था. लेकिन उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वर्गदूतों ने गड़ेरियों से कहा था कि मत डरो, तुम्हारे लिए उद्धारकर्ता जन्मा है.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत
क्रिसमस गैदरिंग में छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान वर्षभर की उपलब्धियां, प्रतियोगिताएं और विशेष कार्यक्रम किए गए विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से गीत भी प्रस्तुत किया.
मैदान में विद्यार्थियों के बीच दर्जनों प्रतियागिता कराए गए, जिसमें 100 मीटर दौड़ में जूनियर, इंटर और सीनियर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बच्चों ने चॉकलेट दौड़, स्किपिंग रेस, चम्मच-कंचा दौड़, तीन टांगों वाली दौड़ में फुर्ती और मस्ती का अनोखा संगम दिखाया.
बोरी दौड़ और रिले रेस ने दर्शकों की अपनी ओर आकर्षित किए. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका अंजना बोदरा, उतम कुजूर, पूर्णिमा खलखो, लालेन कंडुलना सहित स्कूल के शिक्षक समेत अन्य शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment