Search

होम गार्ड संघ के महासचिव के आरोपों की जांच करेगी CID, धुर्वा थाना प्रभारी की कार्यशैली पर मानवाधिकार आयोग सख़्त

Ranchi/Delhi : धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड जवान कृष्णा यादव के साथ गाली-गलौज, मारपीट  और फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने के आरोपों की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने CID को दिया है. धुर्वा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नारायण सोरेन के द्वारा कथित रूप से फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने के विरुद्ध राजीव कुमार तिवारी ने  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने CID एसपी को यह निर्देश दिया है कि  8 सप्ताह के अंदर कारवाई कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सूचित करें. पढ़ें - गृह">https://lagatar.in/announcement-of-home-ministry-agniveers-will-get-priority-in-recruitment-in-capfs-and-assam-rifles/">गृह

मंत्रालय की घोषणा, अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता  इसे भी पढ़ें - टीपीसी">https://lagatar.in/tpc-area-commander-arrested-one-country-made-pistol-and-two-live-bullets-recovered/">टीपीसी

एरिया कमांडर गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद

प्रधानमंत्री कार्यालय ने झारखंड सरकार को उचित कार्रवाई करने का दिया है निर्देश 

बता दें कि राजीव कुमार तिवारी के द्वारा उक्त घटना कि शिकायत प्रधानमंत्री से भी की गई थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा झारखंड सरकार को उचित कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. होम गार्ड संघ के महासचिव ने धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पर उनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस पूरे प्रकरण की जांच प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा  को दिया गया है. यह जानकारी पीड़ित राजीव तिवारी ने दी है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/corona-cases-increased-once-again-in-jharkhand-18-new-patients-found-in-24-hours-number-of-infected-was-65/">झारखंड

में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 18 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 65 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp