Ranchi/Hazaribag: शंकर जयसवाल ने हजारीबाग पुलिस को पत्र लिख कर सदर अंचल अधिकारी पर जमीन के क्षेत्रफल में सुधार करने के लिए 12 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस को लिखे गये शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि शंकर जयसवाल ने अंचल अधिकारी को वाट्सएप मैनेज भेज कर 12 लाख देने असमर्थता जतायी और दो लाख रुपये देने पर सहमति जतायी. संबंधित जमीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ है. लेकिन रजिस्टर-2 में एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है.
इस बीच हाईकोर्ट के वकील राजेश कुमार ने भी अंचल अधिकारी को पत्र लिख कर यह जानना चाहा है कि किस दस्तावेज के आधार पर 1.80 एकड़ ज़मीन को एक एकड़ आठ डिसमिल लिखा गया. दस्तावेज नहीं देने पर अंचल अधिकारी के खिलाफ़ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.

अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार को नोटिस में कहा गया है कि हजारीबाग जिले के थाना नंबर 149, मौजा चानो के खाता नंबर 28, प्लॉट नंबर 452 में ज़मीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ है. यह जमीन कोलकाता निवासी स्वर्गीय गोपाल राय की पुत्री देवाश्री राय की है. अंचल कार्यालय के रजिस्टर-2 में इस ज़मीन का क्षेत्रफल एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है.
देबाश्री राय ने जमीन की देखरेख और काम के लिए शंकर जयसवाल को अधिकृत किया है. शंकर जयसवाल से जमीन के क्षेत्रफल दर्ज करने में हुई इस गलती को सुधारने के लिए 19 नवंबर 2025 को आवेदन दिया. लेकिन गलती को नहीं सुधारा गया.

झारभूमि के पेज नंबर 254 पर अब भी जमीन का क्षेत्रफल एक एकड़ आठ डिसमिल ही दर्ज है. लीगल नोटिस में अंचल अधिकारी से उस दस्तावेज की मांग की गयी है जिसके आधार पर जमीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ के बदले एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है. दस्तावेज नहीं देने की स्थिति में अंचल अधिकारी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
जमीन मालिक देबाश्री राय द्वारा जमीन के काम काज से संबंधित अधिकृत व्यक्ति शंकर जयसवाल द्वारा पुलिस को भेजी गयी शिकायत में कहा गया है कि ज़मीन के क्षेत्रफल मे सुधार करने और Land Possession Certificate (LPC) के लिए आवेदन देने के बाद 30 दिसंबर 2025 को अंचल अधिकारी ने क्षेत्रफल में सुधार के लिए 12 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद अंचल अधिकारी के वाट्सएप नंबर पर 12 लाख देने में असमर्थता जतायी. साथ ही दो लाख रुपये देने पर सहमति दी. लेकिन अंचल अधिकारी ने जवाब नहीं दिया. शंकर जयसवाल ने पुलिस के भेजे गये शिकायती पत्र में न्याय करने का अनुरोध किया है.

Leave a Comment