Search

मजिस्ट्रेट की मूवमेंट की जानकारी मांगने पर लिपिक हुआ अलर्ट, तुरंत दी पुलिस को सूचना

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट के एक न्यायिक दंडाधिकारी के बारे में एक अज्ञात शख्स ने उनके मूवमेंट की जानकारी सिविल कोर्ट के एक स्टाफ से फोन करके मांगी. इस बात की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आ गयी है.

सिविल कोर्ट में पदस्थापित है लिपिक

बता दें कि सिविल कोर्ट में पदस्थापित एक लिपिक को बीते गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक दूसरे न्यायिक दंडाधिकारी के बारे में जानकारी लेनी चाही. लिपिक ने कोतवाली थाने में जो आवेदन दिया है उसके मुताबिक फोन करने वाला व्यक्ति लिपिक से न्यायिक दंडाधिकारी के रांची से डाल्टनगंज बदली होने के सम्बंध में और उनके डाल्टनगंज आवागमन की सूचना प्राप्त करना चाह रहा था. लिपिक ने जब फोन करने वाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं तो उधर से कहा मैं व्यवहार न्यायालय डाल्टनगंज वीडियो कांफ्रेसिंग में पदस्थापित हूं. उनसे जब नाम पूछा गया तो फोन काट दिया. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-18-cyber-criminals-29-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद

लिपिक ने पीठासीन पदाधिकारी को दी जानकारी

इसकी जानकारी लिपिक ने पीठासीन पदाधिकारी को तुरंत दी. उसके बाद फोन किये नंबर पर बार-बार फोन किया गया. लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. इधर इस तरह अज्ञात कॉल कर इस तरह आने-जाने की जानकारी लेने को गम्भीरता से लेते हुए लिपिक ने शुक्रवार 3 सितम्बर को कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. रांची पुलिस ने लिपिक के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गहनता से इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवार

से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp