alt="" width="1080" height="720" />
alt="" width="600" height="400" /> तस्वीरों में- लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देते सीएम हेमंत सोरेन
यूनिवर्सल पेंशन योजना की हुई शुरूआत, सीएम ने कहा, आदिवासी के बीच का ही हूं व्यक्ति
सीएम ने कहा कि आज तक आदिवासी समुदाय शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पीछे रहा है. लेकिन आज उन्ही के बीच का व्यक्ति राज्य के विकास को गति देने में जुटा है. आज राज्य में राशन कार्ड से वंचित 15 लाख जरूरतमंदों को हरा राशन कार्ड प्रदान किया जा रहा है. आदिवासी समाज के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकार भेज रही है. खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने 111 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन, 31 योजनाओं का शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और नव नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. यूनिवर्सल पेंशन योजना से लाभान्वित होने हेतु सांकेतिक तौर पर पांच लाभुकों ने मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-15-nov-jharkhand-turned-21-years-old-7th-jpsc-protest/">शामकी न्यूज डायरी।15 नवंबर। 21 साल का हुआ झारखंड। 7th JPSC का विरोध।पत्रकार को पीटने वाले निलंबित।RJD से 4 नेता निष्कासित। बिहार के अलावा कई वीडियो।
सरकार खरीदेगी अंडा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्कूली बच्चों को छह दिन अंडा देने का कार्य कर रही है. हालांकि हमें अंडा अन्य राज्यों से मंगाना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मुर्गी पालन कर अंडा का उत्पादन करें. सरकार उसे खरीद लेगी. साथ ही, अन्य खाद्य सामग्री भी उत्पादित करें. पलाश ब्रांड के जरिए ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य को और गति दी जा रही है. आज जरुरतमंद लोगों के बीच बकरी, मुर्गी एवं अन्य पशु पालन हेतु प्रदान की गई है. जबकि यहां पशुपालन की परंपरा सदियों से चली आ रही है. बस उसे मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व के समय को याद करें तो आदिवासियों के पास पशुधन का भंडार हुआ करता था. लेकिन वह अब विलुप्त हो रहा है.स्वरोजगार की दिशा में सीएम ने किया मार्ग प्रशस्त
इस अवसर पर सीएम ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को चेक प्रदान कर उनके स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त किया. कृषि कार्य हेतु मशीन का वितरण भी कृषकों के बीच हुआ. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, खूंटी डीसी, खूंटी एसपी, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-organizations-offer-prayers-in-traditional-dress-on-birsa-jayanti-demand-to-preserve-heroic-places/">आदिवासीसंगठनों ने बिरसा जयंती पर पांरपरिक वेश-भूषा में पूजा-अर्चना की, वीर स्थलों को संरक्षित करने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment