Simdega: आजसू पार्टी जिला कार्यालय सिमडेगा में आजसू पार्टी का 38वां स्थापना दिवस `बलिदान` दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक रहे एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता श्रद्धेय निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी झारखंड आंदोलनकारियों की उपस्थिति रही. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर सेनापति के द्वारा कहा गया कि सिमडेगा जिला में आजसू पार्टी ही है जो आंदोलनकारियों को मान सम्मान करती है. इसके लिए आजसू जिला कमेटी सिमडेगा को बहुत बहुत धन्यवाद जिला अध्यक्ष धूपेंद्र पांडे के द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है. साथ ही साथ यह भी कहा गया की झारखंड अलग राज्य की संघर्ष की गाथा बहुत लम्बी है जिसमें सिमडेगा जिला का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है. कुछ हमारे साथी हमें छोड़ कर हमेशा के लिए चले गये परन्तु उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह झारखंड आंदोलनकारी श्याम सुंदर बड़ाईक ने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद से हम सभी आंदोलनकारी झारखंड अलग राज्य के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिये थे जो की झारखंड सरकार के उदासीन क्रियाकलापों के वजह से आज भी उपेक्षित हैं. आजसू पार्टी की स्थापना झारखंड अलग राज्य की लड़ाई को तेज गति देने के लिए सन् 1986 में आज ही के दिन स्वर्गीय निर्मल महतो जी के द्वारा किया गया था. कहा कि झारखण्ड अलग राज्य की लड़ाई में आजसू पार्टी का अहम योगदान रहा है और झारखंड का नवनिर्माण आजसू पार्टी के द्वारा ही सम्भव है, चूंकि आजसू पार्टी अपने मूल नीति सिद्धांतों पर अभी भी अडिग है. जिला अध्यक्ष धूपेंद्र पांडे ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड नवनिर्माण में अग्रसर है और आने वाला समय आजसू पार्टी का ही है. हमारा संस्कार है कि हम अपने शहीदों को अपने पूर्वजों को और हमारे साथ वर्तमान में मौजूद झारखंड अलग राज्य कि लड़ाई लड़ने वाले वीर योद्धाओं का सम्मान करते हैं. अब जरूरत है कि हमारे झारखंड आंदोलनकारियों को सरकार द्वारा जो समुचित सुविधाएं मिलनी चाहिए थी जो वर्तमान की निक्कमी सरकार जो झारखंड आंदोलनकारियों का नाम बेच कर सरकार बनाई है इनके हक अधिकारों के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी. जिला सचिव विकास बड़ाईक द्वारा कहा गया कि हमारे वीर शहीदों और झारखंड आंदोलनकारियों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. आजसू पार्टी के सभी नेता कार्यकर्त्ता झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ने वाले हमारे पूर्वज एवं अभिभावकों के सपने को साकार करने के लिए दिन रात लगे हुवे हैं. धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी आंदोलनकारियों को पौधा भेंट स्वरूप दिया गया. मौके पर आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता नेता और जिला कमेटी के लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-two-candidates-recommended-in-2016-now-get-jobs/">झारखंड
: 2016 में अनुशंसित दो अभ्यर्थियों को अब मिली नौकरी [wpse_comments_template]
सिमडेगा: आने वाला समय आजसू पार्टी का ही है - धूपेंद्र

Leave a Comment