Search

मुकेश अंबानी के हाथों में आयी Just Dial की कमान, 3500 करोड़ में पूरी हुई डील

LagatarDesk :    भारत के सबसे रईस शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लेकर एक खबर सामने आ रही है. रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल का पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. यानी Just Dial में रिलायंस रिटेल का अब पूरा कंट्रोल होगा. इससे रिलायंस रीटेल को जस्ट डायल के मर्चेंट डेटाबेस का फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जुलाई में ही इसकी घोषण कर दी थी. यह डील करीब 3,497 करोड़ में हुई है.

जस्ट डायल में आरआरवीएल की हिस्सेदारी 40.90 फीसदी

एक सितंबर को जस्‍ट डायल ने प्रिफरेंशियल इश्यू के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने 10 रुपये वाले शेयर को 2.12 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह खरीद 1,022.25  रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर हुई थी. यह शेयर कैपिटल का 25.35 फीसदी है. अब जस्ट डायल में आरआरवीएल की कुल हिस्सेदारी 40.90 फीसदी हो गयी है. इसे भी पढ़े : सिद्धार्थ">https://lagatar.in/siddharth-shuklas-postmortem-report-came-funeral-will-be-held-today/">सिद्धार्थ

शुक्‍ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी , आज होगा अंतिम संस्कार

ओपन ऑफर लेकर आयेगी रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल अब जस्‍ट डायल के दूसरे शेयर होल्‍डर्स से 26 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लेकर आयेगा. आपको बता दें कि आरआरवीएल  ने 20  जुलाई को Just Dial के संस्थापक वी एस एस मणि से 10  रुपये वाले 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे. यह खरीद 1020 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर हुई थी.

लोकल सर्च और ई-कॉमर्स सर्विस देती है जस्ट डायल

बता दें कि  जस्ट डायल की शुरुआत 1996 में फोन बेस्ड सर्विस के रूप में हुई थी. तब यह डिस्कवरी में मार्केट लीडर हुआ करती थी. यह इनफॉर्मेशन सर्च एंड लिस्टिंग्स कंपनी है, जिसका नेटवर्क पूरे देश में है. यह मोबाइल एप और टेलीफोन लाइन के माध्यम से लोकल सर्च और ई-कॉमर्स सर्विस देती है. स्थानीय प्लंबर से लेकर होटल और हाउसकीपिंग सर्विस के बारे में केवल 8888888888 डायल कर इंक्‍वॉयरी की जा सकती है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-body-of-the-fisherman-who-was-washed-away-in-the-konar-river-was-recovered-after-15-hours/">बेरमो

: कोनार नदी में बह गये मछुआरे का शव 15 घंटे बाद बरामद

रिलायंस रिटेल ने इन कंपनियों का किया अधिग्रहण

2020 में रिलायंस रिटेल ने दो ई-कॉमर्स कंपनियां विटालिक हेल्थ और उसके ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म नेटमेड्स का अधिग्रहण किया. इसके अलावा नवंबर में घर की सजावट का काम करने वाली ऑनलाइन कंपनी अर्बनलेडर में 96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसे भी पढ़े : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-rapidly-sensex-crossed-58-thousand-for-the-first-time-nifty-also-crossed-17200/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के पार, निफ्टी ने भी 17,200 को किया क्रॉस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp