Search

केंद्रीय सरना समिति ने राज्यपाल से की मुलाकात, की सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग

Ranchi: सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को 6 मीटर पीछे करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. वहीं इस बीच केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में गुरुवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. समिति ने राज्यपल से मिलकर सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा. समिति ने मांग की है कि सिरमटोली स्थित केन्द्रीय सरना पूजा स्थल के मुख्य द्वार के सामने बन रहे फ्लाईओवर रैंप के कारण आवागमन का रास्ता अत्यधिक संकीर्ण हो गया है. जबकि सरहुल शोभायात्रा में लाखों सरना धर्मावलंबी शामिल होते हैं. फ्लाईओवर के रैंप बनने से सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार के सामने 12-14 फीट चौड़ाई ही बचती है.

फ्लाईओवर रैंप का निर्माण कार्य अविलंब रोका जाए

समिति ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि फ्लाईओवर रैंप का निर्माण कार्य अविलंब रोका जाए और रैंप को सिरमटोली चौक जयपाल सिंह मुंडा चौक के पार उतारा जाए, ताकि सरना स्थल जाने का मुख्य मार्ग बाधित न हो. इस दौरान केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के साथ मुख्य पहान जगलाल पहान, सूरज टोप्पो, शोभा कच्छप, किरण तिर्की, जगरनाथ तिर्की, महादेव उरांव, सुरेंद्र लिंडा, मुकेश मुंडा, मुन्ना, गुड्डू मुंडा, मोहन तिर्की, मन्ना हेमरोम समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp