फ्लाईओवर रैंप का निर्माण कार्य अविलंब रोका जाए
समिति ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि फ्लाईओवर रैंप का निर्माण कार्य अविलंब रोका जाए और रैंप को सिरमटोली चौक जयपाल सिंह मुंडा चौक के पार उतारा जाए, ताकि सरना स्थल जाने का मुख्य मार्ग बाधित न हो. इस दौरान केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के साथ मुख्य पहान जगलाल पहान, सूरज टोप्पो, शोभा कच्छप, किरण तिर्की, जगरनाथ तिर्की, महादेव उरांव, सुरेंद्र लिंडा, मुकेश मुंडा, मुन्ना, गुड्डू मुंडा, मोहन तिर्की, मन्ना हेमरोम समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभाके सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया
Leave a Comment