Jadugoda : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) और इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (ICC) द्वारा राखा कॉपर माइंस यूनिट को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर अगले महीने जनसुनवाई होना है. इसके पहले भूतपूर्व कर्मचारियों ने कंपनी से अपने बकाया भुगतान की मांग की है.
भूतपूर्व कर्मचारियों का कहना है कि हर कर्मचारी का लगभग तीन लाख रुपये बकाया है, जिसे कंपनी को जल्द से जल्द भुगतान करना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर 4 मई को राखा कॉपर दुर्गा पूजा मैदान में एक बैठक बुलाई गयी है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.
भूतपूर्व कर्मचारियों के नेता सनातन भक्त ने कहा कि वे माइंस खुलने का स्वागत करते हैं, लेकिन पुराने कर्मचारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी मांग की कि माइंस में नई नियुक्तियों में भूतपूर्व कर्मचारियों के बेटे-बेटियों या नोमनी को प्राथमिकता दी जाये, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और क्षेत्र में बेरोजगारी कम हो.