अपडेट: झारखंड में कल से कुछ बदलेगा मौसम लेकिन कोल्हान में जारी रहेगा गर्मी का कहर
विधानसभा में भी उठा चुके हैं मामला
विद्युत विभाग के प्रधान सचिव भेजे पत्र में विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर के नागरिकों को उनका मौलिक अधिकार नहीं मिलने का मामला वे विधानसभा में भी उठा चुके हैं. टाटा लीज समझौते में लीज एरिया एवं उससे सटे क्षेत्रों में कंपनी को नागरिक सुविधाएं प्रदान करनी हैं. लेकिन वर्षों से यहां दोहरी व्यवस्था कार्यरत है. जिसका खामियाजा कंपनी क्षेत्र के बाहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि अगर सरकार लीज समझौते के तहत कंपनी को यहां की बस्तियों में बिजली सप्लाई का निर्देश दे तो हमेशा के लिये बिजली संकट खत्म हो जाएगा.सरायकेला-खरसावां में बिजली दे रही है कंपनी
पत्र में सरयू राय ने बताया है कि सरकार ने टाटा स्टील की कंपनी को जमशेदपुर एवं इससे सटे क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन देने के लिए लाइसेंस निर्गत किया है. साथ ही कंपनी को सरायकेला-खरसावां जिले मैं भी बिजली पहुंचाने के लिये अधिकृत किया है. लेकिन कंपनी जमशेदपुर को छोड़कर सरायकेला खरसावां जिले में बिजली सुविधा देकर लाभ कमा रही है.विभाग से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि जमशेदपुर में टाटा स्टील के अलावे सरकार की ओर से बड़े हिस्से में बिजली सुविधा दी गई है, लेकिन सरकार की व्यवस्था हर वर्ष चरमरा जाती है. जिससे जनता त्राहि-त्राहि करने को विवश है. अगर टाटा स्टील क्षेत्र को बिजली दे तो सरकार की बिजली की यहां बचत होगी, जिसे दूसरे क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने प्रधान सचिव से टाटा लीज समझौते के तहत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें: रोजगार">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-is-saddened-by-the-poor-condition-of-employment-generation-and-subsidy-schemes-on-petrol/">रोजगारसृजन और पेट्रोल पर सब्सिडी योजनाओं की खराब स्थिति से दुखी हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]

Leave a Comment